Pithoragarh- किसानों के संघर्ष और लोकतंत्र की जीत: मुकेश पंत

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। किसानों के विरोध के चलते सितंबर 2020 में संसद में पास हुए तीन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस लिये जाने को कांग्रेस के प्रदेश मीडिया समन्वयक मुकेश पंत ने लोकतंत्र की जीत बताया है।

new-modern

यहां जारी एक बयान में कांग्रेस नेता पंत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष देश के धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने के लिए संसद में भारी विरोध के बावजूद काले कृषि कानून पास कर दिये। इसके विरोध में करीब एक साल तक चले किसानों के आंदोलन अनेक किसानों की शहादत के बाद मोदी सरकार को इन्हें वापस लेना पड़ा है। यह किसानों के संघर्ष की ही जीत है।

पंत ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चुनिंदा धन्ना सेठों के दबाव में जिस तरह कृषि कानून लाई और जिस तरह सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है। दूसरी ओर महंगाई ने लोग बेहाल हैं उससे समझा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में जन विरोधी एजेंडे को लेकर चल रही है, लेकिन वह कामयाब नहीं होगा।