अल्मोड़ा में नड्डा(Nadda ):: टीम को दिए 24 टास्क, संगठन चलाने के टिप्स और एकजुटता का संदेश

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern

Nadda in Almora:: 24 tasks given to the team, tips to run the organization and a message of solidarity

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2021- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda ) द्वारा सोमवार को जिला पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा के विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली।

अल्मोड़ा में नड्डा (Nadda )ने दिग्गजों की मौजूदगी के बीच बीजेपी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी पूरी बैठक में अपने साथ रखा।

संगठन की बारीकियों के जौहरी माने जाने वाले जेपी नड्डा ने सर्वप्रथम जिला अध्यक्षों का परिचय लिया।

Nadda
अल्मोड़ा में जेपी नड्डा(Nadda )


इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारी विधानसभा विस्तारक मंडल अध्यक्षों का परिचय लिया गया।
बैठक के केवल दिशा निर्देशों परिपाटी से हटकर उन्होंने संगठन के पिछले 10 -20 वर्षों में किए गए काम से सीख लेने को कहा।


उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि 20 वर्षों में कितने कार्यकर्ता बनाए हैं ।


उन्होंने सभी को 100 फीसदी मेहनत का लक्ष्य दिया और कहा कि हम 100% काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।


निर्देश दिए कि सभी मंडलों अध्यक्षों को रात्रि प्रवास करना अनिवार्य है।


सभी जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारियों के साथ 2 घंटे की वार्ता, विस्तारक के 60 घंटे की वार्ता मंडल अध्यक्षों के साथ रात्रि विश्राम जरूर करेंगे।
मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी रात्रि प्रवास शक्ति केंद्रों करना है । कहा कि हमें काम लेना चाहिए हम 10-15 दिनों में शक्ति केंद्र संयोजक से वार्ता आदि कार्यकर्ताओं को जोड़ना है महिलाओं, युवाओं , एससी जाति वर्ग ओबीसी वर्ग को जोड़ने के साथ ही बूथ में 24 काम करवाने हैं। इसके अलावा उन्होंने संगठन में अनुशासन और एकजुटता को सबसे जरूरी बताया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष Nadda के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में 250 रैली अलग-अलग जिलों में की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व जनसभाओं को संबोधित करेगा एवं बूथ स्तर तक केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा इसी के साथ कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि बूथ जीता तो चुनाव जीता यह मंत्र हम सभी को गांठ बांधनी होगी।


इधर अल्मोड़ा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के बाद अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अल्मोड़ा में जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत