बड़ी खबर — पेट्रोल और डीजल के दाम होगें कम, सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

दिल्ली। दीपावली से पूर्व देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर कटौती करने का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। सरकार के इस निर्णय से तेल के दामों में कमी आना शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि पूरे देश में तेल के दामों में लगातार काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसका असर सभी चीजों पर पड़ रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के टविटर हैंडल में किये टवीट के अनुसार सरकार ने एक्साइज ड्यूटी हटाने का फैसला लिया है।
यहा देखें ट्वीट

वित्त मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से भी मांग की है कि वह भी अपने करों में कमी करते हुए जनता को राहत देने का काम करें।