Almora- जगह-जगह लगेंगे विधिक साक्षरता शिविर

अल्मोड़ा 29 अक्टूबर, 2021 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले में जगह—जगह पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये…

अल्मोड़ा 29 अक्टूबर, 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले में जगह—जगह पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।


बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर तथा जनपद न्यायाधीाश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर, 2021 से दिनॉंक 14 नवम्बर, 2021 तक पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद के सभी क्षेत्रों ग्रामीण व शहरी में विधिक जागरूकता अभियान व शिविर का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी व जागरूक किया जा रहा है।

बताया कि अल्मोड़ा के सभी क्षेत्रों में पैनल अधिवक्ता, पराविधिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रहरी व एनजीओ, एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्रों व चिकित्सा विभाग के सम्मानित डाक्टर व पुलिस प्रशासन , पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों को विधिक जानकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों व स्कूलों में चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 23 अक्टूबर को विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में प्रशासन के सहयोग से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था और अब एक और बहुउदेशीय शिविर का आयोजन रामलीला मैदान सोमेश्वर में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बतया कि इस अभियान के तहत 8 नवंबर 14 नवम्बर, 2021 तक विधिक सेवा रथ के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।