shishu-mandir

अब पूर्व मुख्यमंत्री एनडी​ तिवारी के नाम से जाना जायेगा पंतनगर सिडकुल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अब पंतनगर सिडकुल पूर्व मुख्यमंत्री एनडी​ तिवारी के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की।

new-modern
gyan-vigyan


आज सीएम धामी ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल स्टेट) का नाम पूर्व मुख्यमंत्री एनडी​ तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा
कि उत्तराखंड के सपूत स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में सदैव उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिये प्रयास किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


सीएम धामी ने कहा ​कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जिस समय राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया उस समय स्व. नारायण दत्त तिवारी ही मुख्यमंत्री थे। कहा कि पंडित तिवारी जी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास की नींव रखी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, पंडित नारायण दत्त तिवारी के राज्य के प्रति योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पंतनगर इंडस्ट्रियल स्टेट का नाम उनके नाम पर किया जा रहा है।