nanda devi biosphere reserve- भारी बारिश की चेतावनी के बाद ट्रेकिंग, कैंपिग पर लगी दो दिनों के​ लिये रोक

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व ( nanda devi biosphere reserve) में ट्रेकिंग, कैंपिग आदि गतिविधियों पर रोक लगा…

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व ( nanda devi biosphere reserve) में ट्रेकिंग, कैंपिग आदि गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी हैं। यह रोक दो दिनों के​ लिये लगायी गयी हैं।


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बीते कल यानि 16 अक्टूबर को उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद राज्य में कई जिलो में सोमवार को स्कूल बंद कर दिये गये है।

अब भारी बारिश की चेतावनी के चलते 17 से 19 अक्टूबर तक नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व, गोपेश्वर के सभी वन क्षेत्रों में सभी ट्रेकिंग/कैंपिंग, पर्वतारोहण समूहों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व ( nanda devi biosphere reserve) गोपेश्वर के निदेशक अमित कंवर की ओर से जारी किया गया हैं।


यहां देखें आदेश