अल्मोड़ा:: होली में लिए गऐ तीने नमूने फेल, विभाग ने भेजा नोटिस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 05 सितंबर 2021— खाद्य एवं औ​षधि प्रशासन ने इस वर्ष होली पर्व में जिले भर के विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थ के नमूने जांच को लिए थे। जिसमें से तीन नमूने जांच में फेल पाए गए है।

new-modern


इन नमूना को राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रुद्रपुर में फेल घोषित किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व पर जिले के विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थ के नमूने जांच को लिए थे। जिसमें भतरौंजखान से लिए गया सरसों का तेल, लोधिया से लिया गया सरसों का तेल और द्वाराहाट से लिया गया नमक का नमूना जांच में फेल पाया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबारियों को एफएसएस एक्ट 2006 की धारा 46(4) के तहत नोटिस भेजा गया है। एक माह के भीतर जवाब नही आने पर संबंधित के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया
जाएगा।