Almora-आंदोलनकारियों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर दिया धरना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

धौलछीना। विकासखंड भैंसियाछाना मुख्यालय धौलछीना सहित कई अन्य स्वास्थ्य केंद्रो में आंदोलनकारियों मोहन पाठक के नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में धरना दिया।

new-modern


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राज्य आंदोलनकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय कनारीछीना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट में धरना देकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरण लगाने, धौलछीना स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किये जाने, कनारीछीना में अस्पताल भवन का निर्माण करने और सेराघाट स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक तैनात किये जाने की मांग की। राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज को एम्स की भांति वि​कसित किये जाने की मांग की। पाठक ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से वह राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नही कर देती। धरने में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, प्रताप सिंह, ,राजेंद्र सिंह नेगी, शेखर चम्याल,दरबान सिंह,महिपाल सिंह, महिपाल नेगी, शैलेंद्र सिंह, मनोज सिंह ,अमर सिंह, शशि कुमार आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।