किसानों के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इन राज्यों को जारी किया नोटिस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

दिल्ली। 14 सितंबर 2021- देश के अनेक राज्यों में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है जिसके चलते आम जनता भी प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है। 

new-modern

इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण और गृह मंत्रालय से आंदोलन में हो रहे कोविड नियमो के उल्लंघन पर भी रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कहना है कि राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से अनेक उद्योग/व्यवसाय बंद हो चुके हैं। अव्यवस्था के चलते आम जनता के दैनिक क्रियाकलापों, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य, रोजगार आदि प्रभावित होने के साथ ही व्यक्तिगत अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं। 

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल 25 नवंबर से किसान दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर, दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।