उत्तराखंड:: युवक ने नदी में लगाई छलांग, लापता

  चमोली, 08 सितंबर 2021- चमोली के अलक नंदा नदी में एक युवक ने बह जाने की सूचना आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

चमोली, 08 सितंबर 2021- चमोली के अलक नंदा नदी में एक युवक ने बह जाने की सूचना आ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस युवक ने नदी में छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार सैकोट गांव के सुनील कुमार पुत्र वंशी लाल उम्र 35 वर्ष ने बुधवार दोपहर बाद मैठाणा पुल के छोर से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। युवक अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया और फिलहाल लापता है।

प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर युवक के परिजनों ने नंदप्रयाग पुलिस चौकी में तहरीर देकर लापता युवक की खोजबीन करने की अपील की। नंदप्रयाग पुलिस चौकी प्रभारी जगमोहन पडियार ने बताया कि युवक के परिजनों की तहरीर पर शीघ्र ही एसडीआरएफ गौचर को सूचना दी गई।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर युवक को खोजने के लिए नदी में सर्च आपरेशन चला रही है।अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ के इंचार्ज भगतसिंह कंडारी के नेतृत्व में कांस्टेबल मुकेश, हर्षलाल, अरविंद, जीतेंद्र, बृजेश आदि युवक को खोजने में जुटे हुए हैं।