उत्तराखंड Corona Update- बीते 24 घंटों में 513 नए केस, 22 ने तोड़ा दम

देहरादून। 9 जून 2021 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 513 नए केस सामने आए जबकि 22…

3a468e617420f7047f712eb8be67b798

देहरादून। 9 जून 2021

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 513 नए केस सामने आए जबकि 22 लेागों की मौत हुई है। आज 3088 लोग संक्रमण से स्वास्थ्य भी हुए हैं।

वर्तमान तक राज्य में 335478 लोगों मेंं कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया जिसमें से 313379 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 6849 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 9258 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं।

आज आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में 08, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल 17, उधम सिंह नगर में 18, उत्तरकाशी में 19 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कुमाऊं की तराई के बजाय अल्मोड़ा में खोला जाए एम्स(AIIMS), बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग