Corona- 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, 6 हजार से अधिक मौतें

नई दिल्ली, 10 जून 2021    देश में पिछले 3 दिनों से कोरोना (Corona) वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट भले ही दर्ज की गई…

d5aa0a17c53e0bf8a9b39a081477862c

नई दिल्ली, 10 जून 2021 
 

देश में पिछले 3 दिनों से कोरोना (Corona) वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट भले ही दर्ज की गई हो लेकिन बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों का जो आंकड़ा सामने आया है वह काफी डरावना है। इस अवधि में 6 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है। जबकि 94,052 नये मामले दर्ज किए गए है। 
 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 2 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 6148 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, देश में कोरोना (Corona) से बिगड़े हालात अब काबू में हैं। लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम नए संक्रमण मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना (Corona) केस आए और 6148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
 

बताते चले कि कोरोना (Corona) से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है। यदि बिहार के 3,900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है। 
 

नये मामले सामने आने के बाद देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 पहुंच चुकी है। जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 मरीज डिस्चार्ज हुए है। देश में अब 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस है। जबकि कुल 3 लाख 59 हजार 676 मौतें हो चुकी है।