जागेश्वर मंदिर प्रकरण- अभद्रता करने वाले भाजपा सांसद पर करें कार्रवाही, पूर्व विधायक तिवारी ने की मांग

  अल्मोड़ा।अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने  करने वाले भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाही करने कीम मांग की है। यहा जारी बयान में तिवारी…

285b6898d4962c83f9b36deff4c9c844
 

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने  करने वाले भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाही करने कीम मांग की है। यहा जारी बयान में तिवारी ने कहा कि विगत दिवस  उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा सांसद ने जागेश्वर मंदिर में पुजारियों एवं मन्दिर समिति के लोगों के साथ सत्ता की हनक में जिस तरह अभद्रता एवं गाली गलौच की वह बेहद शर्मनाक कृत्य है। 

उन्होनें कहा कि इस प्रकरण से यह साफ हो गया है भाजपा के लोगो का चरित्र किस प्रकार का है। कहा कि ऐसे व्यक्ति पर तुरन्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा जिस तरीके से करोड़ो लोगों की आस्था के केन्द्र जागेश्वर धाम में गाली गलौच,अमर्यादित कृत्य किया गया यह  क्षमा करने योग्य नहीं है। कहा कि जागेश्वर धाम  उत्तराखंड का आस्था का केंद्र है । मंदिर में जनप्रतिनिधि व जनता सभी एक होते हैं अलग से व्यवस्था नहीं करनी चाहिए।वी आई पी संस्कृति भारत जैसे ग्रामीण देशों के लिए उचित नहीं है।सरकार को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।