चुनावी मोड में आई आम आदमी पार्टी, विधानसभा प्रभारी हुए नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में कदम बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ गई हैं। देर रात आम आदमी पार्टी के प्रभारी…

देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में कदम बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ गई हैं। देर रात आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विभिन्न विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकताओं की नियुक्ति हुई है। अल्मोड़ा विधानसभा सीट हेतु अमित जोशी, बागेश्वर हेतु बसंत कुमार, रामनगर हेतु शिशुपाल सिंह, काशीपुर हेतु दीपक बाली, खटीमा हेतु एस एस कलेर, सितारगंज हेतु अजय जायसवाल, पौड़ी हेतु मनोहर लाल, केदारनाथ हेतु सुमंत तिवारी, BHEL रानीपुर हेतु प्रशांत राय और चौबट्टाखाल हेतु दिगमोहन नेगी को दायित्व दिया गया है।