केशव मौर्य – मैं योगी के साथ था, साथ हूं और साथ रहूंगा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

448df2055beb1f841d867ad2851b2ec9

लखनऊ: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केशव के घर भोजन के बाद दोनों के सियासी रिश्तों में आई मिठास ने प्रदेश में नई राजनीति का संकेत दिया है।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ-साथ थे, साथ है और साथ रहेंगे, यदि बीच मे कोई दीवार आई तो उसे गिरा देंगे।

केशव ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मीडिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उनके घर आने का अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नही है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हालही में शादी हुई है। बेटे और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने के लिए योगी जी आये थेए यह खुशी की बात है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की निषाद पार्टी सहित सहयोगी दलों से उच्च स्तर पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यूपी की एक एक पार्टी महत्वपूर्ण हैए एक एक कार्यकर्ता और समाज का हर हिस्सा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस एक होकर भी भाजपा को नही हरा सकते है। भाजपा फिर 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।