कौन जीतेगा खिताब, आज से फाइनल की जंग शुरू

नई दिल्ली: टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले फाइनल मुकाबले में विराट और विलियमसन के बीच प्रतिष्ठा की जंग होगी। दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला…

b7d54aee12ad24ea8701e76a27485f38

नई दिल्ली: टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले फाइनल मुकाबले में विराट और विलियमसन के बीच प्रतिष्ठा की जंग होगी। दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला साउथम्पटन के एजिस बाउल में 18 जून से शुरू होगा। 

क्रिकेट के चाहने वाले लोगों के लिए टेस्ट मैच सबसे अच्छा फॉर्मेट है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए विश्ट टेस्ट चैंपियनशिप को शामिल किया गया है। विराट कोहली की बात की जाए तो वह भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान हैं। हालांकि उनकी सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि वह अभी तक अपनी कप्तानी में भारत को किसी तरह का आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जिता पाए हैं। बावजूद इसके वह बीते एक दशक से ज्यादा वक्त से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।