Tokyo Olympics- पीवी सिंधु ने दिलाया भारत को दूसरा मेडल, दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने का मिला गौरव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

90bc21e70afcff60159f03e182b67e81


 

new-modern

जापान। टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत को आज दूसरी कामयाबी मिली है। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने  ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलाया है।  अपने नाम कर लिया है। उन्होंनेे चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे सेट में 21-13, 21-15 से मात दी। 

इस जीत के साथ ही सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है। सिंधु के पदक जीतने के साथ ही भारत को अब टोक्यों ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं। सिंधु के जीत से हर तरफ बधाईयों का दौर शुरू हो चुका है।

ब्राजील के रियो में आयोजित हुए ओलंपिक में सिंधु  सिल्वर मेडल जीत चुकी है और इस ओलंपिक में कास्य पदक जीतकर वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है।