दिल्ली की सब्जी मंडी में जुटी भीड़

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संक्रमण दर पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम हो गई है लेकिन देश में कोरोना की वजह से होने वाली दैनिक मौतें…

8cc6d599f25f354d94d4b4b125e50565

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संक्रमण दर पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम हो गई है लेकिन देश में कोरोना की वजह से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। पिछले एक हफ्ते से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर भी सुधरकर 90 फीसदी के ऊपर है। 

कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के केशोपुर फल और सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करते दिखे। एक सब्जी विक्रेता ने कहा, ”हम लोगों से मास्क लगाने के लिए कहते हैं। जो लोग मास्क लगाकर नहीं आते हम उनको कहते हैं कि पहले मास्क लगाकर आएं फिर सामान देंगे।”