राहुल गांधी – जान की कीमत लगाना है असंभव

नई दिल्ली: कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब घटने लगा है। कोरोना के कम मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों ने…

ff28481ad090ece8e85cd1b3f4f010ec

नई दिल्ली: कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब घटने लगा है। कोरोना के कम मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया अपनानी शुरू कर दी है, हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी है। आज से 18+ लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए टीका लगाया जाएगा। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 53256 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 1422 मरीजों की मौत हुई। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के कोविड मृतकों के परिवार जनों को मुआवजा ना देने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं। कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आँकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता!