नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पीएमओ के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर वीके पॉल मौजूद थे। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ के अनुसार देश में पांच दिन में कुल 3.5 करोड़ टीके लगाए गए।
इस बैठक में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिए किए गए उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन उत्पादन पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मामले आए और इसी दौरान 1183 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई।

