अगस्त-सितंबर तक उपलब्ध होंगे 135 करोड़ टीके: केंद्र

नई दिल्ली : तीसरी लहर की आशंका के दौरान संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में भले ही कोरोना वायरस के दैनिक…

a5028d8accda60e0193381ea208c0938

नई दिल्ली : तीसरी लहर की आशंका के दौरान संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार से कम हो गए हो लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट ने अब ज्यादा चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि देश में अगस्त से दिसंबर तक 135 करोड़ टीकों की उपलब्धता होने का अनुमान है।

भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें जानकारी दी है कि देश में अगस्त 2021 से लेकर दिसंबर 2021 तक कोरोना वैक्सीन की 135 करोड़ खुराकें उपलब्ध हो जाएंगी। इसमें कोविशील्ड की 50 करोड़, कोवाक्सिन की 40 करोड़, बायो ई सब यूनिट वैक्सीन की 30 करोड़, जायडल कैडिला डीएनए वैक्सीन पांच करोड़ और स्पूतनिक वी की 10 करोड़ वैक्सीन शामिल हैं।