गोवा में covid curfew को फिर से एक सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है। गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में लागू कोविड कर्फ्यू को कुछ ढील के साथ एक सप्ताह के लिये 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार ने इस बार के आदेश में कुछ ढील दी है जिसमें अब रेस्तरां और बार सुबह 7 से रात 9 बजे के बीच कुछ प्रतिबंध के साथ खोले जा सकेंगे। स्तरां और बार अपनी क्षमता के 50 फीसदी तक लोगों को ही बैठा सकेंगे।
सरकार के इस निर्णय से रेस्तरां और बार मालिकों को राहत मिली है। बताते चले कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण पिछले एक महीने से अधिक समय से रेस्तरां और बार बंद कर दिये गये थे।
ओसवाल में लगी आग, आधा दर्जन फायर बिग्रेड गाड़ियों की मदद से पाया काबू
राज्य सराकर ने दुकानों और मॉल खोलने का समय भी बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया है। पहले यह अनुमति दोपहर 3 बजे तक ही दी गयी थी। गोवा में सैलून,आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। वही गोवा में अगले आदेश तक सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, कैसीनो, जिम, स्पा, इनडोर खेल परिसर को बंद रखा गया है।

