CBSE 10th Result: शत प्रतिशत रहा बियरशिवा अल्मोड़ा का परीक्षाफल, दृष्टि पांडे ने 99 फीसदी अंकों के साथ किया ​स्कूल टॉप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

725ef8f0c2f220f5991df0319943989d

new-modern

अल्मोड़ा। ​केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से मंगलवार को जारी हाईस्कूल के परिणामों में बियरशिवा स्कूल, अल्मोड़ा (Beersheba School Almora) के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की होनहार छात्रा दृष्टि पांडे ने 99 फीसदी अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में भी ​विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। 

almora

 

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 2020-21 की मूल्याकंन प्रणाली में इस बार बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा (Beersheba School Almora) के सभी 22 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की मेधावी छात्रा दृष्टि पांडे (Drishti Pandey) ने 99 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। दृष्टि ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कौशल पाण्डे ने 98.66 अंकों के साथ द्वितीय एवं प्रियांशु शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

almora

अर्णिमा उप्रेती ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, आराध्य प्रताप सिंह ने 95.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया। आयुष चन्तोला एवं अक्षिता त्रिपाठी ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठा स्थान प्राप्त किया। जबकि 94.66 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष जोशी ने सातवां व  94.33 अंक पाकर प्रांजल पाण्डे ने आठवां स्थाना बनाया। कृतिका तिवारी ने 94.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 9वां तथा दर्शिता जोशी ने 93.33 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया। 

 

almora

बियरशिवा स्कूल (Beersheba School) के प्रबंधक तिलकराज तलवार एवं निरूपमा भट्ट तलवार ने भी छात्र-छात्राओं,​ शिक्षकों एवं अभिवावकों को बधाई प्रेषित की है तथा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति पांडे (Principal Preeti Pandey) ने विदयार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया। 

almora

almora

 

इस अवसर पर कोआर्डिनेटर नीमा थापा, कल्पना जोशी, प्रदीप कुमार जोशी, दीपक पंत, दीपिका विल्सन, नीलम उप्रेती, दीपा सिंह, मोहम्मद नावेद, गिरीश उप्रेती, देवेंद्र नगरकोटी आदि मौजूद थे। 

almora