देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 रिक्त पदों तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 रिक्त पदों अर्थात कुल 513 रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया है।
पदों के अनुसार आवश्यक आयु, शारीरिक क्षमता, शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आनलाईन माध्यम से दिनांक 22 जून, 2021 से 05 अगस्त, 2021 के मध्य आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार भर्ती परीक्षा नवम्बर, 2021 में प्रस्तावित है।
आवेदन करने हेतु आयोग की वेबसाइट- www.sssc.uk.gov.in देखी जा सकती है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

