नौकरानी की बहन ने की थी बुजुर्ग की हत्या

अमृतसर : कैंटोनमेंट थाने के अधीन पड़ते पुतलीघर स्थित डेली नीड वाली गली में रहने वाली सुरजीत कौर (73) की हत्या उसकी नौकरानी ज्योति की…

6445f965999a8c4003290f1d711f3476

अमृतसर : कैंटोनमेंट थाने के अधीन पड़ते पुतलीघर स्थित डेली नीड वाली गली में रहने वाली सुरजीत कौर (73) की हत्या उसकी नौकरानी ज्योति की बहन मंदीप कौर ने की थी। सोमवार की शाम वारदात को अंजाम देने के बाद मंदीप साढ़े सोलह हजार रुपये और गहने लेकर फरार हो गई थी। डीसीपी मुखविदर सिंह भुल्लर ने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से उन्हें मंदीप की फुटेज भी मिली है।

पुलिस लाइन में बुधवार की शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी मुखविदर सिंह, एडीसीपी जुगराज सिंह ने बताया कि ज्योति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। जांच में सामने आया कि ज्योति की बहन मंदीप कौर बाबा दीप सिंह कालोनी में रहती है और अपने पति से अलग है। आरोपित महिला अक्सर अपनी बहन के साथ सुरजीत कौर के घर आया करती थी। सोमवार को जैसे ही ज्योति सुरजीत कौर को फिजियोथरेपिस्ट से इलाज करवाकर घर छोड़कर चली गई तो मंदीप कौर तुरंत वहां पहुंच गई। वहां आरोपित ने सुरजीत कौर को अकेला देखकर उसके साथ मारपीट की। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे गहने और साढ़े सोलह हजार रुपये लूटकर फरार हो गई। डीसीपी ने बताया कि नकदी और गहने बरामद किए जाएंगे। इस मौके पर प्रेस वार्ता में एसीपी देवदत्त शर्मा, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह मौजूद थे।