अल्मोड़ा के इस विद्यालय में आयोजित हो रही है ऑनलाइन योग क्लास

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा का एक विद्यालय ऐसा भी है जहां प्रतिदिन आनलाईन योग क्लास का आयोजन किया जाता है। अल्मोड़ा शहर के विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर…

553bb72a37f3924d38ea4e475289eada

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा का एक विद्यालय ऐसा भी है जहां प्रतिदिन आनलाईन योग क्लास का आयोजन किया जाता है। अल्मोड़ा शहर के विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में प्रतिदिन प्रातःकाल योग की कक्षाएँ चलाई जाती हैं। योगाचार्य यशपाल भट्ट द्वारा पूरे विद्यालय के आचार्यों एवं विधार्थियों को आनलाइन माध्यम गूगल मीट के द्वारा जोड़कर ऑनलाइन योग का आयोजन किया जाता है। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी सहित समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं छात्रायें उपस्थित रहती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ योग का होना जरूरी है स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। 
सारे काम दूसरों के लिये, किन्तु योग सिर्फ अपने लिये।