उत्तराखण्ड के इस जिले में महिला चिकित्सक ने दिया इस्तीफा

  हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक सरकारी चिकित्सक के त्यागपत्र देने की सूचना है। डा. निधि राणा यहां मोटाहल्दू सीएचसी में तैनात थी और उन्होंने…


 

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक सरकारी चिकित्सक के त्यागपत्र देने की सूचना है। डा. निधि राणा यहां मोटाहल्दू सीएचसी में तैनात थी और उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पूछे जाने पर डॉ ने इस्तीफे के मामले पर बोलने से इंकार कर दिया। 

अलबत्ता सीएमओ डा. भगीरथी जोशी डॉक्टर के इस्तीफे की पुष्टि की है, उन्होने बताया कि डॉ के इस्तीफे की जानकारी कल उन्हें मिली। बताया कि यह त्यागपत्र मोटाहल्दू सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. एचसी पांडे के मार्फत भेजा गया है। 

डॉ निधि राणा ने उत्तराखंड से एमबीबीएस किया था और अनुबंध के अनुसार उन्हे न्यूनतम पांच वर्ष तक राज्य में अपनी सेवायें देनी थी और कुछ समय पहले उनका अनुबंध समाप्त हो गया था।