अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (Soban Singh Jeena University) के एसएसजे परिसर में नव नियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह (Dsw Professor Ila Sah) ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
प्रो. साह समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका है। उन्होंने कहा कि परिसर के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र-छात्राओं के सहयोग से परिसर में शैक्षणिक माहौल सुधारने का काम किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। वही, एसएसजे परिसर को विवि का अग्रणी परिसर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर मनीष तिवारी, डॉ. कुसुमलता आर्य, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. ललित चंद्र जोशी, भुवन आर्य, कमलेश नेगी आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

