नैनीताल। सोमवार सुबह नैनीताल के एक होटल में ठहरी महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना है। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
विगत दिवसही नगर में एक पर्यटक पर हुए हमले के बाद से यह दूसरा वाक्या है जब एक महिला पर्यटक की लाश होटल के कमरे में दिखाई दी।
जानकारी के मुताबिक नोएडा गौतमबुद्ध नगर से चार लोग घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे हुए थे, और यह लोग नगर के मल्लीताल स्थित एक होटल में दो अलग—अलग कमरों में रूके हुए थे। चारो पति पत्नी बताए जा रहे है। सोमवार की सुबह को दूसरे कमरे में ठहरे साथ वालो ने जब दूसरे कमरे में देखा तो वहाँ पर युवती की लाश पड़ी हुई थी और उसका पति कमरे से गायब था।
इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। कहा कि फोरेंसिक टीम की जांच के बाद बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई हैं।

