Almora: कॉलेज खुलने से पूर्व छात्र-छात्राओं का हो वैक्सीनेशन, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने परिसर व कॉलेजों को खोलने से पहले सभी छात्र-छात्राओं के वैक्शीनेशन किए जाने की मांग की है। मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मामले में अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. पीएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। 
 

ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा कि वैज्ञानिकों व कई विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की संभावित ​तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में बिना वैक्शीनेशन के परिसर व कॉलेज खोलना किसी खतरे से कम नहीं होगा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वैक्शीनेशन से वंचित छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए वैक्शीन लगाने व परिसर में टीकाकरण केंद्र खोले जाने की मांग की है। 
 

इसके अलावा एनएसयूआई ने परिसर खोलने से पहले छात्रावास खोले जाने की मांग भी की है। मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 
 

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष पवन मेहरा, राहुल खोलिया, संजू कठायत, कमलेश देव, बाल विक्रम रावत, कार्तिकेय कनवाल, दीपेश कांडपाल, पवन गुंसाई, मंटू ओली आदि मौजूद थे।