कुम्भ मेले में फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में बड़ी कार्रवाही, दो अधिकारी सस्पेंड

  कुंभ मेले में फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में उत्तराखण्ड सरकार ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कुंभ मेला अधिकारी…

94274139ce2da2ce6639c0e6a28e3cab
 

कुंभ मेले में फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में उत्तराखण्ड सरकार ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सिंह सेंगर व अपर मेला अधिकारी एन के त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया है। 

जिला अधिकारी की रिपोर्ट के बाद शासन ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया। बताते चले कि कुंभ मेले में कोरोना जांच के नाम पर बड़ी गड़बड़ सामने आई थी और इस मामले में किरकिरी होने के बाद सरकार ने इस पर सख्ती बरती थी। 
 दोनों अधिकारियों को कोरोना जांच में सही तरीके से निगरानी न करने और बिना जांच के 30 लाख के बिल जारी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आरोपी फर्मों के साथ गठजोड़ कर राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने ,अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने पर दोनो को निलंबित किया गया है।