Job- अल्मोडा में नौकरी तलाश रही महिलाएं यहां कर सकतीं हैं आवेदन

अल्मोड़ा। 28 अगस्त 2021- अल्मोडा जनपद में नौकरी तलाश रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अल्मोडा ने जनपद…

cf34221e6c60d49e5f5cf51e06874552

अल्मोड़ा। 28 अगस्त 2021- अल्मोडा जनपद में नौकरी तलाश रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अल्मोडा ने जनपद अल्मोडा हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी कार्यकता के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Government jobs- एरीज नैनीताल में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जनपद अल्मोडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञप्ति के अनुसार जनपद अल्मोडा से संबंधित विकासखंड/ परियोजना कार्यालय के स्थाई निवासी (केवल महिला) अभ्यर्थियों ही इन पदों हेतु दिनांक 31 अगस्त 2001 की शाम 5:00 बजे तक संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में केवल स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। 

भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर (IIM Kashipur) में निकली भर्ती

पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता, तथा आवेदन करने संबंधित अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट https://almora.nic.in/notice/vacancies-for-female-applicants-for-various-positions-in-anganwadi/ देखी जा सकती है।

पदों हेतु आवेदन और आधिकारिक विज्ञापन देखने हेतु यहां क्लिक करें