अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2021— अल्मोड़ा निवासी भावना को आपकी आर्थिक मदद की जरूरत है। वह पिछले लंबे से से बीमारी से जूझ रही हैं। विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद अब जौलीग्रांट देहरादून में उनका उपचार चल रहा है। यहां डाक्टरों ने आपरेशन को जरूरी बताया है।
इसके लिए एक बड़ी धनराशि की जरूरत होगी। भावना के पति हरीश चंद्र तिवारी का कहना है कि पिछले आठ सालों से वह विभिन्न स्थानों पर अपनी पत्नी को दिखा चुके हैं। इस अवधि में उनका काफी पैसा उपचार में खर्च हो गया है।
अल्मोड़ा में एक कपड़े की दुकान में काम करने वाली हरीश तिवारी मूल रूप से मनान क्षेत्र के बामनीगाड़ गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे—छोटे बच्चे हैं और लंबे समय से पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं। इस बीच कई सरकारी और प्राईवेट अस्पताल में उनकी पत्नी का उपचार चला लेकिन कोई लाभ नहीं मिला अब जौलीग्रांट अस्पताल में वह पत्नी का उपचार करा रहे हैं।
यहां डाक्टरों ने आपरेशन को जरूरी बताया है और इसके लिए कम से कम 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। एक दुकान में काम करने वाली हरीश के लिए इस बड़ी राशि का बंदोबस्त करना मुश्किल काम है। यदि संकट की इस घड़ी में आप चाहें तो अपनी ओर से छोटी से छोटी आर्थिक मदद कर सकते हैं।
यदि आप मानवीय दृष्टिकोण से मदद करना चाहें तो हरीश चंद्र तिवारी को उनके नंबर 9917126202 पर संपर्क कर सहायता कर सकते हैं। या फिर उनके खाता नंबर बैंक आफ इंडिया 689010110005152 आईएफएससी कोड— BKID0006890 के माध्यम से आर्थिक मदद कर सकते हैं।

