पिथौरागढ़। अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक गिरने से हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत हो गई जबकि ग्रेजुएशन कर रही उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार बटकातोली चोनाला के रहने वाला 19 वर्षीय करण सिंह पुत्र मोहन सिंह और उसकी बीए में पढ़ने वाली बड़ी बहन भावना 21 वर्ष दोनों गंगोलीहाट में अपने मामा के यहां रह कर पढ़ाई करते थे रविवार को अवकाश होने के चलते शनिवार को बाइक से अपने घर को जा रहे थे।
इस बीच गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर बाइक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बाइक के अनियंत्रित होते समय बाइक के पीछे बैठी बहन भावना खाई में छिटक कर घायल हो गई जबकि करण सिंह बाइक सहित 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सीधे चटटानों वाली खाई में गिरने के कारण करण की वहीं मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसकी बहन बुरी तरह जख्मी हो गयी।
हादसे की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे गंगोलीहाट थाना अध्यक्ष किशनलाल ने पुलिस टीम एवं ग्रामीणों की मदद से घायल भावना को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट भेजा जबकि मृतक करण सिंह को शव को सड़क तक पहुंचाया। पंचनामे के बाद पुलिस करण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही कर रही है।

