Uttarakhand:: सीएम धामी पहुंचे पिथौरागढ़, आपदा प्रभावित क्षेत्र का कर रहे हवाई सर्वेक्षण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

new-modern

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए धारचूला पहुंच गए है। कुछ देर पहले वह हेलीकाप्टर से देहरादून से रवाना होकर एसएसबी ऐलगाड़ कैंप हैलीपैड पिथौरागढ़ पहुंचे। सीएम अभी आपदा प्रभावित क्षेत्र तोक जामुनी व तोक सिरोओडार गांव का हवाई सर्वेक्षण कर रहे है। 
सीएम के भ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक इसके बाद वह एसएसबी कैंप में प्रभावितों से मिलेंगे, फिर धारचूला में स्‍थानीय ग्रामीणों से भेंट करेंगे। इसके बाद सीएम धारचूला से अपने चुनाव क्षेत्र खटीमा जाएंगे, यहां वह बहुउददेशीय शिविर का उदघाटन करेंगे, शाम को सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। 

गौरतलब है कि रविवार मध्य रात के बाद धारचूला के साथ-साथ काली नदी पार नेपाल के श्रीबगड़ में भी बादल फट गया। मंगलवार को आपदा प्रभावित गांव जुम्मा में रेसक्यू आपरेशन जारी है। फिलहाल पांच शवों को निकाला जा चुका है और दो लापता लोगों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी, पुलिस और राजस्व दल खोज एवं बचाव कार्य मे जुटे हैं।