पर्यटक नगरी रानीखेत को मिली सातवीं वाहन पार्किंग, यहां पार्क हो सकते हैं 80 वाहन

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
photo :-uttranews
photo :-uttranews

रानीखेत सहयोगी :- विधायक करन माहरा ने पर्यटक नगरी में रानीखेत इंटर कालेज के पास छावनी परिषद द्वारा चालीस लाख रुपये विधायक निधि से निर्मित वाहन पार्किंग को जनता को समर्पित किया। अस्सी छोटे चौपहिया वाहनो की क्षमता वाले इस पार्किंग के अस्तित्व में आने के साथ ही पर्यटक नगरी में परिषद के वाहन पार्किंगो की संख्या सात हो गयी हैं। विधायक माहरा ने इसे जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इससे वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। पर्यटक नगरी रानीखेत में क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने शुक्रवार को छावनी परिषद द्वारा चालीस लाख रुपये विधायक निधि से रानीखेत इंटर कालेज के पास बनाये गये वाहन पार्किंंग को जनता को समर्पित करते कहा कि इससे जहॉ वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। वही रोड किनारे खड़े वाहनो से आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगां। साथ ही उन्होने परिषद द्वारा नगर में पर्यटन, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण सहित अन्य गतिविधियों के किये जा रहे कार्या की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केआरसी ब्रिगेडियर व परिषद पदेन अध्यक्ष जीएस राठौड ने पार्किंग के अस्तित्व में आने पर खुशी जाहिर कीं। परिषद सीईओ ज्योति कपूर ने कहा कि पाकिंर्ग का निर्माण विधायक निधी मद से दो किस्तो में मिले चालीस लाख रुपये से किया गया है।ं जिसमें अस्सी छोटे चौपहिया वाहनो की क्षमता हैं। उन्होने कहा इस पार्किंग से जरुरी बाजार क्षेत्र में रोड किनारे खडे वाहनो से आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी तथा कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहनो को इसमें परिषद द्वारा निर्धरित चार सौ रुपये प्रतिमाह धनराशि पर पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे। साथ ही कहा कि परिषद द्वारा नगर के विजय चौक, रंगोली भवन, आशियाना पार्क, बहुददेशीय भवन, गॉधी चौक व स्टेट बैंक से समीप सहित में छः स्थानो में पूर्व से वाहन पार्किग स्थल बनाये है। इस पार्किंग के अस्तित्व में आने के साथ ही परिषद के वाहन पार्किंंगो की संख्या सात हो गयी हैं। साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर सभासद बिंदु रौतेला, व्यापार संघ अध्यक्ष भगवंत नेगी, हीरा रावत, उमेश भटट, महेश आर्या, सौनम सिददकी, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व अनेक लोग उपस्थित थे।