गर्व का पल:- भारतीय मूल की श्वेता (Shweta) बनी अमेरिका में प्रथम भारतीय महिला एल्डर मैन, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

1 जून 2021

new-modern

पिंक सिटी कहे जाने वाले शहर जयपुर की बेटी श्वेता (Shweta) बैद ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई भी भारतीय महिला नहीं कर सकी। जी हां दरअसल भारतीय मूल कि श्वेता बैद अमेरिकी राज्य- इलिनोइस के औरोरा सिटी में एल्डरमैन (Elder man) बन गई है।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- अब जाखनदेवी में आ धमके दो गुलदार, लोगों में दहशत

अमेरिका में एल्डरमैन Shweta से तात्पर्य एक प्रकार से भारत में चुने जाने वाले निकाय सदस्यों से है परंतु दोनों में अंतर बस इतना है कि भारत में निकाय सदस्य बहुत बड़ी मात्रा में चुने जाते हैं जबकि अमेरिका में एल्डरमैन (Elder man) सीमित संख्या में ही चुने जाते हैं।

यह भी पढ़े….

Almora- महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की सूचना जिला प्रशासन को ऐसे दें

जयपुर निवासी श्वेता (Shweta) की शादी अमेरिका निवासी विक्रम सिंह के साथ हुई जिसके बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। श्वेता पेशे से आईटी प्रोफेशनल है और वह अमेरिका में कई बैंकों को अपनी सेवाएं दे चुकी है।

बतौर एल्डरमैन (Elder man) उनका निर्वाचन 6 अप्रैल को हो गया था जबकि शपथ ग्रहण समारोह 11 मई को संपन्न हुआ। आपको बता दें कि अमेरिका में एल्डरमैन का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos