पुलहिंडोला पेयजल योजना के दैनिक कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार, गड़बड़ा सकती है व्यवस्था

editor1
1 Min Read

नकुल पंत

लोहाघाट।पुलहिंडोला पेयजल योजना में दैनिक भोगी कर्मियों को योजना शुरू होने से अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाने के कारण गुस्साए कर्मियों द्वारा विभाग को पत्र भेजा है। दोनों दैनिक भोगी कर्मियों का कहना है कि अब तक उन्हें कोई भुगतान नहीं हो पाया है ,जिस कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भेजे गए पत्र में कहा है कि अगर 15 जनवरी तक उनका भुगतान नहीं होता है, तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे। वहीं पुलहिंडोला वासियों का कहना है कि कर्मियों के इस कार्य बहिष्कार से पुलहिंडोला वासियों की जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा सकती है, कहा कि 8 माह पूर्व शुरू हुई पेयजल योजना अब तक दुरस्त नहीं हो पाई है, बता दें कि ग्रामीणों द्वारा 10 दिन पूर्व पेयजल योजना में कई जगह पाइपलाइन लीकेज होने तथा ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था ।