
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में वन विभाग के अधीन संचालित होने वाले मृग विहार में रह रहे तकरीबन 91 जानवरों व उनकी देखभाल में जुटे श्रमिकों के सामने भुखमरी की स्थिति आने वाली है | यहां 91 वन्य जीव वन विभाग के बजट के रहमो करम पर निर्भर है वहीं इनकी देखभाल करने वाले दर्जन भर श्रमिकों को पिछले नौ माह से मानदेय नहीं मिला है | इससे जहां जानवरों के खाने पीने की व्यवस्था उधारी में चल रही है | वहीं श्रमिकों को जल्द भुगतान देने के आश्वासन दिए जा रहे हैं |

