नही थम रहा corona से मौतों का सिलसिला, 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 5 ने तोड़ा दम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पिथौरागढ़, 29 मई 2021

new-modern

पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना (corona) महामारी का संकट थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण से जिले में 5 लोगों की मौत हो गई। इस तरह जिले में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 131 पहुंच गया है। जिले में शनिवार शाम तक 171 नये कोरोना केस सामने आने के बाद एक्टिव केस 1620 पहुंच गई है। जबकि शुक्रवार शाम तक यह आंकड़ा 1449 था।


हालांकि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सैम्पलिंग जारी है। अब तक कुल 14,1840 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई है, जिसमें से 8321 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 6570 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 29 मई को जिले के विभिन्न केन्द्रों से कुल 1095 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए।


29 मई को जिले में 1163 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 30 कोविड केअर सेंटर (जिला बेस चिकित्सालय) में 29 जिला चिकित्सालय में तथा 398 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में हैं। अभी 4908 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।


शनिवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में वैक्सीनेशन तथा अनेक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कोरोना सैम्पलिंग का कार्य जारी रहा। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वह कोविड-19 को लेकर समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें।

जनपद में बाहर से प्रवेश करने वाले लोग अपनी जांच अवश्य कराते हुए क्वारंटीन का पूर्ण अनुपालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Corona update- अब इस दिन से यह राज्य शुरू कर रहा है अनलॉक की प्रक्रिया