Bageshwar- ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, जिपं सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

बागेश्वर, 27 मई 2021

new-modern

जिला पंचायत सदस्य असों चंदन रावत ने तरमोली में पेयजल संकट को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या का जल्द निवारण करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर समस्त ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। 

यह भी पढ़े….

Bageshwar- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्यों की हुई समीक्षा

Bageshwar- बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन ने लिया यह फैसला

जिला पंचायत सदस्य रावत ने ज्ञापन में कहा कि तरमोली ग्राम सभा में एकल पेयजल योजना जो वर्ष 1999 में बनायी गई थी। जो कि अब बदहाल हो चुकी है। अब ग्राम सभा के 95 परिवार गांव के पास एक प्राचीन जलाशय पर निर्भर है।

अब भीषण गर्मी होने के कारण वहां भी गांव के लिए पर्याप्त पानी नहीं है। जिससे ग्रामीणों पर पेयजल संकट बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 22 साल पुरानी बदहाल पेयजल लाइन की मरम्मत करायी जाय।

यह भी पढ़े….

Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

ताकि ग्राम सभा के लोगों को पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा​ कि ग्रामीण इस बार समस्या का समाधान न होने की सूरत में आमरण अनशन करने की योजना बना रहे है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos