Corona update- अल्मोड़ा में थम नही रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 183 नये केस

अल्मोड़ा, 26 मई 2021 अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10832…

अल्मोड़ा, 26 मई 2021

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10832 पहुंच गई है।


पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा लोकल मेें 25  धौलादेवी ब्लाॅक में 89, ताड़ीखेत ब्लाॅक में 12, ताकुला ब्लाॅक में 3, हवालबाग ब्लाॅक में 12, द्वाराहाट ब्लाॅक में 23, चौखुटिया ब्लाॅक में 9, भैंसियाछाना ब्लाॅक में 1 और सल्ट ब्लाॅक में 9 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

183 नये केस आने के बाद अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण का कुल आकंड़ा 10832 पहुंच गया है। वही डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 9646 है। जनपद अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1056 एक्टिव केस है। वही 130 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।