Uttarakhand- आज कोरोना संक्रमण से 81 की मौत, जानें राज्य का पूरा हाल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। 25 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 2756 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 81 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 6674 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

new-modern

अल्मोड़ा में Ayushman diagnostic लैब दे रही पोस्ट कोविड टेस्ट में छूट : फ्री में कर रही शुगर, बीपी और spo2 जांच

वर्तमान तक राज्य में 318346 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया जिसमें से 261328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6020 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 45568 एक्टिव केस चल रहे है।

भारत के इस शहर में हो रही है जैव ईंधन (biofuel) की शुरुवात, प्रदूषण से मिलेगी निजात

आज अल्मोड़ा में 234, बागेश्वर में 70, चमोली में 226, चंपावत में 74, देहरादून में 524, हरिद्वार में 200, नैनीताल में 209, पौड़ी गढ़वाल में 109, पिथौरागढ़ में 124, रुद्रप्रयाग में 161, टिहरी गढ़वाल में 264, उधम सिंह नगर में 452 और उत्तरकाशी में 109 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

तो भारत बायोटेक इस महीने से शुरू करेगी बच्चों पर Covaxin का ट्रायल

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos