नशे के खिलाफ कालाढूंगी में लोग सड़कों पर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
नशाखोरी और सट्टेबाजी के खिलाफ सड़कों पर उतरे कालाढूंगी के लोग

नशे के खिलाफ कालाढूंगी में लोग सड़कों पर

 

new-modern

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी । नगर व आस पास के इलाकों में धड़ल्ले से हो रही स्मैक तस्करी व सट्टे के कारोबार को लेकर व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी अशोक जोशी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसके बाद लोगों ने थाना पहुचकर थाना प्रभारी नरेश चौहान का घेराव कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की । ज्ञापन में क्षेत्र वासियो ने कहा कि कुछ समय से नगर क्षेत्र में नशा व सट्टे का कारोबार अपने पूरे शबाब पर चल रहा है। क्षेत्र में कुछ लोग बाहरी क्षेत्र से स्मेक,चरस,अफीम,हीरोइन,कच्ची शराब लाकर बेच रहे है। जिससे युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है मगर पुलिस प्रशासन इन नशाखोरो को पकड़ने में ना काम साबित हो रही है। वही क्षेत्र में सट्टबाजों की गतिविधिया भी बढ़ रही है। इससे भी क्षेत्र की जनता परेशान है । वही कुछ लोगो का कहना था कि कि वार्ड नम्बर 1 डाक बंगले से लेकर चकलुवा,कमोला,धमाला क्षेत्र के ढाबो पर कच्ची शराब भी बेची जा रही है । प्रदर्शन करने वालों में हरेन्द्र सिंह दिगारी,दीवान सिंह बिष्ट,लक्ष्मण सिंह देवपा, अतीक अहमद,गोपाल बुडलाकोटी,कैलाश बुडलाकोटी,ललित मोहन सती, हरीश मेहरा,पूरन जोशी,नसीम जहां, मो,मेहताब,पुष्कर खनायत,द्रोपती राणा,भूपाल सिंह,आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी भी की । सभी ने एक स्वर में उनकी मांगों पर जल्द ही कठोर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की बात भी कही।