shishu-mandir

दुग्ध संघ के मिल्क एटीएम को जनता ने लिया हाथों हाथ, अच्छे रुझान मिलने पर दुग्ध संघ ने शुरू किया दूसरा मिल्क एटीएम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
photo -uttranews
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा दुग्ध संघ द्वारा शूरू किए गए मोबाइल एटीएम को जनता का भरपूर उत्साह मिल रहा है, इसलिए छह माह के भीतर ही दुग्ध संघ ने दूसरा एटीएम वाहन लांच कर दिया है | यह सेवा सांयकाल को संचालित होगी इस वाहन से उपभोक्ता तय स्थानों पर बनाए गए स्टाँपों से उपलब्ध धनराशि के तहत दूध क्रय कर सकते हैं, दुग्ध संघ की ओर से इस दूध को शुद्ध व स्वच्छ होने की बात कही जा रही है| और इस दावे को लोग अच्छा रिसपांस दे रहे हैं |

यह सायंकालीन सेवा रानीधारा होते हुए टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड होते हुए कैंट क्षेत्र में प्रवेश करेगी | पहले दिन 200 लीटर दूध इस एटीएम वैन से बेचा गया | वाहन में दूध के अलावा अन्य दुग्ध उत्पाद भी बिक्री के लिए रखा गया है | जीएम डा. एलएम जोशी ने वाहन को रवाना किया | रवानगी के मौके पर अरुण नगरकोटी, पीएस कार्की, एके सिंह, आरएस लटवाल, एसएस बोरा, बीएस रावत, राजेन्द्र कांडपाल आदि मौजूद थे |