See Video here
अल्मोड़ा-:मुख्यमंत्री सचिव व आयुक्त कुमाऊ मंडल राजीव रौतेला ने आज रघुनाथ सिटी माॅल में आजीविका के सहयोग से बने ‘‘हो दाज्यू‘‘ कैफे का निरीक्षण किया | उन्होंने रिबन काटकर इस कैफे का उद्घाटन किया।

गुरुवार से इस कैफे का विधिवत संचालन होने लगेगा।इस आउटलेट में महिला समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादित प्रोडेक्ट रखे गए हैं, मंडुए के बिस्कुट, मशीन, केक, मल्टीग्रेन कुकीज, मल्टीग्रेन ब्रेड, जैम, जूस व अन्य उत्पादों को पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाएगा |

