Breaking – उत्तराखण्ड में 25 मई तक बढ़ाया गया Covid curfew

देहरादून, 17 मई 2021 उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। यहां उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ़्यू (Covid curfew) के…

देहरादून, 17 मई 2021

उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। यहां उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ़्यू (Covid curfew) के सम्बंध में लिये निर्णय की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।

Uttarakhand- सोमवार को 3,719 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 136 की मौत


बैठक में पिछले कोविड कर्फ़्यू के दौरान आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने की बात कही गई। अब 18 मई से सुबह 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू होगा।

Ranikhet- सड़क हादसे (Road accident)में बाइक सवार की मौत

कोविड कर्फ्यू में किसकी होगी अनुमति ?


शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों को अनुमति होगी और 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य रूप से दिखाना होगा। मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची को ही कोविड कर्फ्यू का पास माना जायेगा। अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकते है। इन्हे भी कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से बनवाकर ले जाना होगा।

Weather Update- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

हैल्थ इमरजेंसी और परिजन की मृत्यु के मामले में e pass के लिये आवेदन करना होगा। बैकों के अनुरोध पर बैंक अवधि को 10 बजे से 2 बजे किया गया है और राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर यह व्यवस्था लागू होगी।
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन 4 व्यक्ति जा सकते है वही वाहन में 50% की क्षमता अनुमन्य होगी।

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की इस थीम पर करें फोटोग्राफी (Photography), पाए नकद पुरस्कार


सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। 21 मई को परचून ,राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी। यूपी
की सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता नही होगी लेकिन उन्हे पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

कोरोना से जंग की रणनीति तैयार करने वाले ग्रुप के चीफ साइंटिस्ट डॉ. शाहिद जमील (Shahid Jameel) का इस्तीफा, सबूतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया