Almora- कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना(corona), 165 संक्रमित मिले , अल्मोड़ा लोकल में 54

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना (corona)ने पांव पसार लिए हैं। रविवार को नगर मुख्यालय यानि लोकल में 54 तो जिले के अन्य क्षेत्रों से 165 संक्रमित मिले।

अल्मोड़ा, 09 मई 2021- अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना (corona)ने पांव पसार लिए हैं। रविवार को नगर मुख्यालय यानि लोकल में 54 तो जिले के अन्य क्षेत्रों से 165 संक्रमित मिले।

जनपद में आज  कुल 219 कोरोना (corona)पॉजिटिव केस आये है। जबकि 7 की कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना है।
इसके बाद अल्मोड़ा में कुल केस 7498 पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक 5893 स्वस्थ घोषित किए गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1531है जबकि अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

  रविवार को जिले में आए मामलों में ताकुला 57, लमगड़ा 23, चौखुटिया 7, ताड़ीखेत 14, धौलादेवी 16, द्वाराहाट 8, रानीखेत 4, भैंसियाछाना 8, हवालबाग 14 केस हैं। 54 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों  से हैं जिनमे  धारानौला, पातालदेवी,  पाण्डेखोला, डीनापानी,खत्याड़ी, , रानी धारा, पतालदेवी, जाखनदेवी, ऑफिसर कॉलोनी, कसार देवी,सिकुड़ा, एनटीडी, शैल, पपर शैली, मनोज विहार, सरकार की आली, लोअर मॉल रोड, विवेकानंद पूरी,कर्नाटक खोला, दुगालखोला, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, हवालबाग, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, मल्ला जोशीखोला, कारखाना बाजार, उड़ियारी, चम्पानौला आदि स्थानों से हैं।