Big Breaking- ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से 24 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तरा न्यूज डेस्क, 03 मई 2021- देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ऑक्सीजन (oxygen) की कमी के चलते मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे है। कर्नाटक के अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़े….

Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा

सल्ट उपचुनाव (Salt by-election) की तिथि घोषित होने के साथ आचार संहिता लागू

मामला कर्नाटक के चामराजनगर जिले के जिला अस्पताल की है। मरने वाले कुल 24 मरीजों में 12 मरीज कोरोना संक्रमित थे। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में बीते 24 घंटे में कुल 24 मौतें हुई है।

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेथ ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

इधर इस घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर से जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos