कोरोना (Corona) का कहर- देश में 3.23 लाख नए मामले, इतने मरीजों की हुई मौत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2021- देश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3.23 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए है। वही, 2771 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों व मौतों के आंकड़ों में बीते सोमवार के मुकाबले आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

new-modern

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना (corona) संक्रमण के 3,23,144 नए केस सामने आए है। जबकि 2771 लोगों की मौत हुई है। वही,
2,51,827 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं।

नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,76,36,307 हो गया और मृतकों की संख्या 1,97,894 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।

बताते चले कि बीते सोमवार को देश में कोरोना (corona) संक्रमण के 3.52 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 2800 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा था। बीते सोमवार के मामले में आज यानि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हल्की गिरावट राहत भरी सांस है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos